राजनीति: चंबा में गरजे जयराम ठाकुर, कांग्रेस सरकार पर लगाए जनता की समस्याओं की अनदेखी के आरोप

चंबा में गरजे जयराम ठाकुर, कांग्रेस सरकार पर लगाए जनता की समस्याओं की अनदेखी के आरोप
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तेलका में आयोजित भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री पर असंवेदनशील और निष्ठुर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं की अनदेखी हो रही है और सरकार केवल दिखावे की राजनीति में लगी है।

चंबा, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तेलका में आयोजित भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री पर असंवेदनशील और निष्ठुर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं की अनदेखी हो रही है और सरकार केवल दिखावे की राजनीति में लगी है।

उन्होंने राज्य सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधित दिव्यांगों पर हुए कथित लाठीचार्ज को शर्मनाक करार दिया और कहा कि कई दिनों से नौकरी की मांग को लेकर बैठे इन दिव्यांगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस की सख्ती के चलते एक दिव्यांग गहरी खाई में गिर गया, लेकिन मुख्यमंत्री को अब तक उसकी कुशलक्षेम पूछने की फुर्सत नहीं मिली।

जयराम ठाकुर ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स भी कई दिनों से चौड़ा मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें भी अनदेखा किया है। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सचिवालय गेट पर मुख्यमंत्री से मिलने आए एक युवक को भी नजरअंदाज किया गया, जिसके चलते युवक ने नाराज होकर ऐसी प्रतिक्रिया दी जो पूरे देश ने देखी और सुनी। उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि सरकार आम जनता की आवाज सुनने को तैयार नहीं है।

स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर रोष जताते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज चंबा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का लाभ न मिलने के कारण एक मरीज को ऑपरेशन थिएटर से वापस भेज दिया गया और परिजनों को ऑपरेशन का सामान खुद बाजार से लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मजबूर बेटे को अपनी मां के ऑपरेशन के लिए सोने की बालियां गिरवी रखनी पड़ीं, जो कि बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हिमकेयर जैसी योजनाएं जनहित में शुरू की थीं, लेकिन मौजूदा सरकार उन्हें लागू करने में असफल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जनता से जुड़ी नीतियों को लागू करने में नाकाम रही है और केवल टैक्स वसूली में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ करीबी लोग दोनों हाथों से सरकारी खजाना लूट रहे हैं और मुख्यमंत्री उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे भाजपा को फिर से सशक्त बनाएं क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है। कार्यक्रम में डलहौजी के विधायक डी.एस. ठाकुर भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story