राजनीति: भाजपा और अन्नाद्रमुक तमिलनाडु की भाषा, संस्कृति व विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध अमित शाह

भाजपा और अन्नाद्रमुक तमिलनाडु की भाषा, संस्कृति व विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध  अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के साथ भाजपा के गठबंधन की पुष्टि की और कहा कि भाजपा 'तमिल भाषा, लोगों और संस्कृति का सम्मान करती है।' शाह का कहना है कि भाजपा और अन्नाद्रमुक तमिलनाडु की भाषा, संस्कृति और विरासत की रक्षा और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के साथ भाजपा के गठबंधन की पुष्टि की और कहा कि भाजपा 'तमिल भाषा, लोगों और संस्कृति का सम्मान करती है।' शाह का कहना है कि भाजपा और अन्नाद्रमुक तमिलनाडु की भाषा, संस्कृति और विरासत की रक्षा और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने उन पर भ्रष्टाचार और तमिल हितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

अमित शाह ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रोफेशनल कोर्स में तमिल भाषा में शिक्षा की सुव‍िधा न प्रदान करने के लिए डीएमके की आलोचना की। शाह ने कहा, "जहां भी एनडीए की सरकार है, वहां चिकित्सा और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मातृभाषा पाठ्यक्रम है। लेकिन मैं सीएम स्टालिन से तीन साल से ऐसा करने के लिए कह रहा हूं।" "क्या स्टालिन बता सकते हैं कि उन्होंने तमिल के लिए क्या किया है?"

अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक बहस का इस्तेमाल कर रही है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सनातन धर्म, तीन भाषा नीति और अन्य मुद्दों का इस्तेमाल केवल जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है।

शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भाजपा और अन्नाद्रमुक तमिलनाडु की भाषा, संस्कृति और विरासत की रक्षा और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। तमिलनाडु के लोग द्रमुक के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं और भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। भाजपा और अन्नाद्रमुक मिलकर गांव-गांव जाकर लोगों को द्रमुक के कुशासन के प्रति जागरूक करेंगे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार बनाएंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story