स्वास्थ्य/चिकित्सा: ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री बोलीं- पीएम मोदी का स्वास्थ्य सुरक्षा का वादा

ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री बोलीं- पीएम मोदी का स्वास्थ्य सुरक्षा का वादा
ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का शुभारंभ किया गया। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने इस योजना को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा दिया गया 'स्वास्थ्य सुरक्षा का वादा' बताया।

भुवनेश्वर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का शुभारंभ किया गया। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने इस योजना को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा दिया गया 'स्वास्थ्य सुरक्षा का वादा' बताया।

उपमुख्यमंत्री परिदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह योजना ओडिशा की जनता के लिए मोदी सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात है। इसके अंतर्गत पुरुषों के लिए 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया गया है, साथ ही महिलाओं के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये का कवर प्रदान किया गया है। आयुष्मान 'बयो बंदना योजना' के माध्यम से बुजुर्गों को भी निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। यह योजना राज्य में वृद्धजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

योजना की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह कैशलेस सुविधा है। ओडिशा के लोग पूरे भारत में 29 हजार से अधिक अस्पतालों में इसका लाभ उठा सकते हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।

बता दें कि कटक के बलिजत्रा मैदान में शुक्रवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस भव्य समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) और अटल वयो अभ्युदय योजना (एवीवाईएवाई) की भी शुरुआत की गई। इन योजनाओं का मकसद गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में लोग बड़ी संख्या में जुटे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, जुएल ओराम, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव और प्रवती परिदा, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। गोपबंधु जन आरोग्य योजना और अटल वयो अभ्युदय योजना से बुजुर्गों और वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। इन योजनाओं से ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि ये योजनाएं गरीबों के लिए वरदान साबित होंगी। ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार के इस प्रयास से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। कटक के इस समारोह ने न केवल स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की, बल्कि लोगों में नई उम्मीद भी जगाई। यह कदम ओडिशा को स्वस्थ और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story