बॉलीवुड: 'हमें आप जैसे रत्न की जरूरत', विवेक रंजन ने ‘छोटे भाई’ अभिषेक को दी जन्मदिन की बधाई

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ के निर्माता और अपने ‘छोटे भाई’ अभिषेक अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर कर अग्निहोत्री ने बताया कि वह सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में से एक हैं और इंडस्ट्री को ऐसे ही निर्माताओं की जरूरत है।
इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मेरे छोटे भाई अभिषेक अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप एक ईमानदार व्यक्ति, एक रत्न और सबसे सफल निर्माताओं में से एक हैं।''
अपनी साल 2022 में रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए निर्देशक ने बताया कि फिल्म जगत को अभिषेक अग्रवाल जैसे निर्माताओं की जरूरत है। उन्होंने लिखा, " ‘द कश्मीर फाइल्स’ में आपके विश्वास ने एक ऐसी फिल्म को ताकत दी, जो सच बोलती है। हमें आपके जैसे और निर्माताओं की जरूरत है, जो हमारी इंडस्ट्री को महत्वपूर्ण कहानियों के साथ और मजबूत कर सकें।“
अभिषेक अग्रवाल अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के भी निर्माता हैं। विवेक रंजन ने लिखा, ''हम सब मिलकर ‘द दिल्ली फाइल्स’ के साथ अपने भूले हुए इतिहास की सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''
गंभीर मुद्दों पर शानदार अंदाज में फिल्म बनाने के लिए मशहूर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में बताया था कि दुनिया ने जब ठुकरा दिया, फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए उनका साथ किसने दिया था। उन्होंने बताया था, “जब दुनिया ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नकार दिया, तो एक व्यक्ति बिना किसी शर्त के हर हाल में मेरे साथ खड़ा था। मेरा छोटा भाई, एक हिंदू स्वयंसेवक, एक रत्न जैसा व्यक्ति और सबसे सफल निर्माताओं में से एक है अभिषेक। अगर आप चाहते हैं कि हमारी फिल्में देश की सॉफ्ट पावर बनें तो ऐसे निर्माताओं का समर्थन करें। हम सब मिलकर ‘द दिल्ली फाइल्स’ के जरिए बंगाल में हिंदू नरसंहार की दिल दहला देने वाली सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
‘द दिल्ली फाइल्स’ 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2025 3:12 PM IST