राजनीति: अश्विनी चौबे ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को बताया राम-लक्ष्मण समान

पटना, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी को राम-लक्ष्मण की जोड़ी के रूप में वर्णित करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का संयोजक बनाने और उप प्रधानमंत्री का पद देने की वकालत की है। अश्विनी चौबे के इस बयान को बिहार की सियासत में एक नई बहस छेड़ने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है।
मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "20 सालों तक नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री रहना कोई छोटी बात नहीं है। नीतीश कुमार ने बिहार में विकास और सुशासन के लिए लंबे समय तक काम किया है। एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी राम-लक्ष्मण की तरह है। दोनों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग से देश और बिहार को नई दिशा मिल रही है।"
अश्विनी चौबे ने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि अब बिहार की जनता की इच्छा है कि हमारे नीतीश भाई एनडीए के संयोजक बनें। साथ ही, यदि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में उप प्रधानमंत्री का दर्जा प्राप्त हो जाए तो यह बिहार के लिए एक बड़ी कृपा होगी।"
अश्विनी चौबे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर और विपक्षी दलों के बीच सियासी हलचल तेज है। अश्विनी चौबे के बयान पर राजद की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इसको लेकर कहा कि एनडीए गठबंधन में घोर अराजकता है, वहां लोगों को किस तरह की परेशानी और नाखुशी का सामना करना पड़ रहा है, यह जगजाहिर है। सभी जानते हैं कि बीजेपी जानबूझकर सीएम नीतीश कुमार को परेशान करती है। मेरा मानना है कि एनडीए में सब कुछ सामान्य नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 6:14 PM IST