राजनीति: तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण नए भारत का संकल्प, खुफिया एजेंसियों की बड़ी जीत शहजाद पूनावाला

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण नए भारत का संकल्प, खुफिया एजेंसियों की बड़ी जीत  शहजाद पूनावाला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को बड़ी उपलब्धि करार दिया है।

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को बड़ी उपलब्धि करार दिया है।

शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि यह कदम न केवल एक प्रत्यर्पण है, बल्कि यह नए भारत के उस संकल्प को दर्शाता है, जो आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूनावाला ने कहा कि भारत आतंकी हमलों पर अब चुप नहीं रहेगा, बल्कि इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत आतंकवादियों को न तो माफ करेगा और न ही भूलेगा।

उन्होंने इस प्रत्यर्पण को असाधारण बताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले "नए भारत" की ताकत का प्रतीक करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वही भारत है जो आतंकियों को उनके घर में घुसकर जवाब देता है और जहां राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

भाजपा नेता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी जीत बताते हुए कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। यह सिर्फ एक प्रत्यर्पण नहीं है। यह नए भारत का संकल्प है कि हम आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेंगे, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत आतंकवादियों को न तो माफ करेगा और न ही भूलेगा। यह न केवल देश में पीड़ितों के लिए, बल्कि उन 17-18 देशों के लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जिनके नागरिक 26/11 के हमलों में मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर कोई हमारे देश की संप्रभुता, गरिमा और एकता पर हमला करने की कोशिश करेगा, तो हम दुनिया के किसी भी कोने से उस व्यक्ति को ढूंढकर न्याय के लिए वापस लाएंगे। भारत किसी भी खतरे का जवाब देने में आज सक्षम है और आवश्यकता पड़ने पर दुनिया के किसी भी हिस्से से जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराने के लिए कदम उठाएगा।

उन्होंने इस मौके पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को सात समंदर पार से घसीटकर न्याय के कटघरे में लाया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती पर उनके अहिंसा के संदेश को भी रेखांकित किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story