राजनीति: दिल्ली में बिजली कटौती पर 'आप' ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली में बिजली कटौती पर आप ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा कि “कल रात दिल्लीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह पर लंबे बिजली कट लगे। मुझे पूरी रात दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कॉल और मैसेज आते रहे। लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार सो रही है।”

बिजली संकट के चलते राजधानी के कई इलाकों में लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। कई जगहों पर घंटों बिजली नहीं थी जिससे लोगों की नींद भी हराम हो गई। आतिशी के अनुसार, यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि मौजूदा सरकार बिजली आपूर्ति व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह विफल रही है।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी, और इतनी कम डिमांड पर भी राजधानी के कई इलाकों में कई घंटे बिजली नहीं आई। जबकि पिछले साल हमारी सरकार के दौरान पीक डिमांड 8500 मेगावॉट तक पहुंच गई थी, तब भी बिजली कटौती नहीं हुई थी।”

केजरीवाल ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में तापमान और बिजली की मांग और बढ़ेगी, ऐसे में अगर अभी से हालात नहीं सुधारे गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा, “पिछले दस सालों में हमने दिल्ली की बिजली व्यवस्था को बड़ी मेहनत से सुधारा था। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, किसी भी चीज को बनाने में सालों लगते हैं, और उसे बर्बाद करने में सिर्फ कुछ दिन।”

आप नेताओं का आरोप है कि भाजपा शासित एलजी प्रशासन राजधानी की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहा, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पार्टी ने जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story