राजनीति: भारत के संविधान के तहत लोकसभा-राज्यसभा में वक्फ बिल पास हुआ रामेश्वर शर्मा

भोपाल, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ वक्फ बिल पारित होने के बाद भी इस पर बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष के नेता लगातार वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कहा कि छाती पीटने से कुछ नहीं होगा। यह बिल राज्यसभा और लोकसभा में पारित हुआ है और इसे सभी को मानना होगा।
गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत के संविधान के तहत लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित हुआ। अब इसका विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। अब भारत सरकार उनसे अतिक्रमण की हुई जमीन को वापस लेगी और गरीब मुसलमानों के हित में इसे इस्तेमाल में लाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि वक्फ कानून के तहत वक्फ संपत्तियों का लाभ अब गरीब मुसलमानों को मिलेगा, जिन्हें वर्षों से तथाकथित मुस्लिम नेताओं द्वारा धोखा दिया गया और उनका शोषण किया गया। वक्फ बोर्ड द्वारा मुसलमानों को शिक्षा से वंचित रखा गया। इसलिए, भारत सरकार जो वक्फ कानून लाई है, इसे सभी को मानना होगा। भारत के संविधान के ही तहत यह लोकसभा और राज्यसभा में पास किया गया है।
बता दें कि वक्फ बिल के खिलाफ गुरुवार से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 'वक्फ बचाओ मुहिम' चलाने की बात कही है। 7 जुलाई तक चलने वाली इस मुहिम में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जिला स्तर पर धरना-विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुस्लिम बोर्ड द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ करीब 50 शहरों में प्रेस वार्ता करने की योजना भी बनाई गई है। राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में भी इसके खिलाफ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2025 11:48 AM IST