अपराध: उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल
उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित छपिया में बुधवार को दो शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

गोंडा, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित छपिया में बुधवार को दो शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना छपिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षा में दो शातिर गोकश बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश नासिर और कलीम अपने साथियों के साथ मिलकर छपिया थाना के अंतर्गत मल्हीपुर गांव में गोकशी की घटना में शामिल थे। इस मामले में अभियोग पंजीकृत करके एक व्यक्ति को पहले गिरफ्तार किया गया था। मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपियों के विरुद्ध जनपद के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। नासिर हिस्ट्रीशीटर है। कलीम पर भी छह-सात मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के विरुद्ध थाना छपिया में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में गोकशी और प्रतिबंधित मवेशी का मांस पाए जाने की सूचना मिली। इस दौरान कई हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मंगलवार को एक आरोपी पकड़ा गया जबकि नासिर और कलीम फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी थी। उनका इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे।

जानकारों ने बताया कि मल्हीपुर गांव के बाहर काफी दिनों से गोकशी का कारोबार चल रहा था। इस बारे में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी और विधायक प्रभात वर्मा को भी अवगत कराया। विधायक ने यह जानकारी देवीपाटन मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से साझा की। इसी क्रम में मंगलवार शाम स्थानीय थाने और आसपास के थानों की फोर्स छापेमारी करने पहुंची। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने पूछताछ के दौरान नासिर और कलीम के नाम बताए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 April 2025 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story