राजनीति: ममता बनर्जी अपनी नाकामी छिपाने के लिए वक्फ बिल की आड़ में मुसलमानों को भड़का रही हैं शाहनवाज हुसैन

पटना, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए वक्फ विधेयक की आड़ में मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही एक कार्यक्रम में कहा है कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों और महिलाओं को अधिकार देने वाला है, यह मुस्लिम भाइयों के हित में है। सीएए पर जिस तरह कुछ लोग मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उसी तरह इस बिल पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या राजद, सपा हो या तृणमूल कांग्रेस, उनका काम है मुसलमानों को भड़काकर अपनी राजनीति करना। उन्होंने कई घटनाओं के जिक्र करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह की हरकतें नहीं की जानी चाहिए।
शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान को लेकर तंज करते हुए कहा कि "उम्र का तकाजा है" कि वह कुछ भी बोल रहे हैं। उन्होंने नसीहत दी कि बुजुर्ग होने के नाते उन्हें वाणी पर संयम रखना चाहिए। यह कहना कि प्रधानमंत्री देश बेच देंगे, उचित नहीं है। यह देश पर अविश्वास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, देश आगे बढ़ रहा है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के राज्य में आपराधिक घटनाओं को लेकर दिए जा रहे बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव याद करें वह दिन जब लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में एफआईआर तक नहीं लिखी जाती थी। उस दौर को जंगलराज कहा जाता है; आज तो कानून का राज है। कांग्रेस के नेता भी उस दौर के बराबर के भागीदार हैं।
तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि आज वह खुद को पीएम भी घोषित कर दें। आज राजद की सहयोगी पार्टी भी उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा मानने को तैयार नहीं है। तेजस्वी "दिन में ही ख्वाब देख रहे हैं"।
--आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2025 9:21 PM IST