राजनीति: जालंधर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे बिक्रम मजीठिया, कहा- 'बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी अब भी बाकी'

जालंधर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे बिक्रम मजीठिया, कहा- बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी अब भी बाकी
शिरोमणि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया बुधवार को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे। बिक्रम मजीठिया ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए।

जालंधर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया बुधवार को भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे। बिक्रम मजीठिया ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए।

शिरोमणि अकाली दल के नेता ने ग्रेनेड हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि अभी तक छोटे आरोपियों को ही पकड़ा गया है, जबकि बड़े आरोपियों की गिरफ्तारी अब भी बाकी है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जल्द ही पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद कोई यह न समझे कि यह घटना आखिरी घटना है।

उन्होंने ग्रेनेड हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से हस्तक्षेप की मांग की और अधिकारियों के तबादले पर सवाल उठाए। लारेंस बिश्नोई का हाथ होने को लेकर उन्होंने कहा कि एनआईए की जांच होगी तो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा होगा।

उन्होंने शहजाद भट्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका पाकिस्तान में इतना नाम नहीं चल रहा जितना वह यहां भारत में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है। पंजाब में लगातार हो रहे ग्रेनेड हमले को लेकर कहा कि पिछले कुछ माह से 14 से अधिक ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। उन्होंने सरकार से इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

बता दें कि इससे पहले मनोरंजन कालिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि आरोपी का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं, जो बुर्का जैसे लग रहे हैं। पहले वह ई-रिक्शा में आगे बैठा हुआ था और उसके बाद वह बैग लेकर ई-रिक्शा में पीछे बैठ जाता है। इसके बाद पता चला कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद तीन घंटे जालंधर में ही रहा। आरोपी ने दोमोरिया पुल के पास कपड़े बदले थे।

मनोरंजन कालिया ने कहा था कि आरोपी का घटना को अंजाम देने के बाद तीन घंटे तक घूमते रहना चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस की देरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में देरी के कारणों का जवाब केवल उच्च अधिकारी ही दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ग्रेनेड हमले के पीछे की वजह क्या थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 April 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story