खेल: संस्थानिक लीग कस्टम की जीत से फायदे में रही ईएसआईसी, दोनों सेमीफाइनल में

संस्थानिक लीग  कस्टम की जीत से फायदे में रही ईएसआईसी, दोनों सेमीफाइनल में
कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज की जीत से ईएसआईसी को फायदा मिला, क्योंकि दोनों ही टीमें डीएसए संस्थानिक लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज की जीत से ईएसआईसी को फायदा मिला, क्योंकि दोनों ही टीमें डीएसए संस्थानिक लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में महीप और मनीष के दर्शनीय गोल से कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज ने जीएनसीटी (दिल्ली सरकार) को 2-0 से हराया। दिन के अन्य मैचों में ईएसआईसी ने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स को 11-0 से रौंद डाला, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया को 3-2 से पराजित किया।

ईएसआईसी की जीत में पवन जोशी ने हैट्रिक जमाई और अजय कुमार, सुमित रावत और शेखर खन्ना ने दो-दो तथा गौरव रावत और अनुपम ठाकुर ने एक-एक गोल किया। एक अन्य मैच में रिजर्व बैंक की तरफ से रोहित ने दो और कृतेश ने एक गोल दागा। पराजित टीम बैंक ऑफ इंडिया के लिए बर्नी के रागरी ने दो गोल जमाए।

दिन के सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए महज एक ड्रा की जरूरत थी लेकिन उसने शुरुआत से ही जीत का लक्ष्य रखा और दिल्ली सरकार को खेल के हर क्षेत्र मे अदना साबित करते हुए शानदार जीत के साथ अंतिम चार दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। तेज गर्मी के चलते विजेता टीम की अग्रिम पंक्ति में महीप और मनीष ने एक-दूसरे के साथ आपसी तालमेल बनाकर दर्शनीय गोल जमाए। महिप ने लूपिंग बॉल को सटीक हैडर से थ्रू-पास निकाला, जिस पर बॉक्स के अंदर मौजूद मनीष ने करारा शॉट लगाकर गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया।

मैच के अंतिम क्षणों में बने एक हमले के दौरान मनीष ने बैक-हिल करके अपने पीछे बॉक्स के अंदर मौजूद महीप के लिए मौका बनाया, जिस पर महीप ने करारा शॉट लगाकर गेंद को गोल जाल में उलझा दिया। इन गोलों के अलावा कस्टम की रक्षापंक्ति में मौजूद नितिन रावत, मानिक और रिपु दमन ने दिल्ली सरकार के फॉरवर्डों पर अंकुश लगाए रखा। मिडफील्डर सौरव और गौरव की जोड़ी ने अपनी अग्रिम पंक्ति के लिए लगातार गेंद सप्लाई करके मौके ढूंढे। दिल्ली सरकार के गोलकीपर शुभ ने कई बेहतरीन बचाव करके अपनी टीम की हार के अंतर को बड़ा नहीं होने दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 April 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story