अंतरराष्ट्रीय: चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात-निर्यात वाणिज्य संघ ने अमेरिका के कथित पारस्परिक शुल्क का डटकर किया विरोध

बीजिंग, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात-निर्यात वाणिज्य संघ ने 5 अप्रैल को एक बयान जारी कर अमेरिका के कथित पारस्परिक शुल्क का डटकर विरोध किया और अमेरिका से फौरन एकतरफा कार्रवाई बंद कर वार्ता से मतभेद हल करने का अनुरोध किया।
बयान में कहा गया है कि ऐसी एकतरफा व्यापार संरक्षणवादी कार्रवाई न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों के विरुद्ध है, बल्कि वैश्विक आर्थिक और व्यापारिक व्यवस्था को गंभरीता से गड़बड़ बनाएगी, उद्यमों और उपभोक्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचाएगी और वैश्विक व्यवसाय श्रृंखला तथा आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को बर्बाद करेगी।
चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात-निर्यात वाणिज्य संघ ने चीन सरकार द्वारा राष्ट्रीय हितों और उद्यमों के हितों की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करता है। चीन सरकार के नेतृत्व में चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात निर्यात जगत को बाहरी खतरे और चुनौती का सामना करने में विश्वास और दक्षता है।
बयान में अपील की गई है कि वर्तमान स्थिति के समक्ष सभी सदस्य उद्यम और इस व्यवसाय के सभी सहयोगी एकजुट होकर खुलेपन और साझी जीत के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर कायम रहकर सक्रियता से विदेश व्यापार की रणनीति का समायोजन करेंगे और बाजार की विविधता का विस्तार कर विदेश व्यापार के उन्नयन को गति देंगे। चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक आयात-निर्यात वाणिज्य संघ उद्यमों का समर्थन और सेवा करने की पूरी कोशिश करेगा।
(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2025 4:36 PM IST