राष्ट्रीय: 'वक्फ विधेयक पर बहस में गांधी परिवार ने मुसलमानों का साथ छोड़ा'; अमित मालवीय ने की राहुल, प्रियंका की अनुपस्थिति की आलोचना
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी बहस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अनुपस्थिति की भाजपा ने आलोचना की है और उन पर मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाया, जिसकी वे अक्सर वकालत करने का दावा करते हैं।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस महत्वपूर्ण विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान दोनों प्रमुख कांग्रेस सांसदों की अनुपस्थिति के लिए निशाना साधा।
अमित मालवीय ने कहा, "मुस्लिम समुदाय को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए वे (मुसलमान) सुविधा से ज्यादा कुछ नहीं हैं। कांग्रेस के व्हिप के बावजूद प्रियंका वाड्रा उस दिन संसद में नहीं थीं, जब वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश हुआ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और मुसलमानों के स्वघोषित मसीहा राहुल गांधी के पास समय था, फिर भी उन्होंने विधेयक पर बोलना जरूरी नहीं समझा। इसे भावी पीढ़ियों के लिए दर्ज कर लिया जाए: जब जरूरत थी, गांधी परिवार और कांग्रेस ने मुसलमानों को छोड़ दिया, जिनके प्रतिनिधित्व का वे दावा करते हैं।"
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा भी कांग्रेस के व्हिप के बावजूद सदन से अनुपस्थित रहीं थीं। वक्फ विधेयक पर बहस के दौरान गांधी भाई-बहनों की अनुपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया।
इस प्रकरण ने राजनीतिक बहस को और हवा दे दी है। आलोचकों ने कांग्रेस नेतृत्व पर उन मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने में विफल रहने का आरोप लगाया है, जिनका वे समर्थन करने का दावा करते हैं। भाजपा ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए गांधी परिवार की मुस्लिम हितों के कथित प्रतिनिधित्व में ईमानदारी पर सवाल उठाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 April 2025 10:48 PM IST