राजनीति: पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती घोटाले पर सुकांता मजूमदार ने कहा, 'ममता सरकार के कारण योग्य टीचर सड़कों पर आ गए'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने टीचर भर्ती रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा है। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने गुरुवार को कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा।

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने टीचर भर्ती रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा है। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने गुरुवार को कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा, "राज्य में 26,000 टीचरों की नौकरी चली गई। ममता बनर्जी ने टीचर की नौकरी में धांधली करने वाले 6,000 लोगों को बचाने के लिए 20,000 लोगों को सड़कों पर बैठा दिया। मेरा कहना है कि जिन लोगों ने टीएमसी नेताओं को पैसा देकर नौकरी पाई थी। वे लोग उन नेताओं के पास दोबारा जाएं और उनसे अपना पैसा वसूल लें। कोर्ट से हम गुहार लगाते हैं कि जो टीचर योग्य हैं, उन्हें फिर से नौकरी करने का मौका दिया जाना चाहिए।"

संसद के निचले सदन लोकसभा से 'वक्फ संशोधन बिल पास होने पर और कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं के विरोध पर सुकांत मजूमदार ने वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मुस्लिम वर्ग को भड़काने और गुमराह करने के लिए बार-बार बोला जा रहा है। लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट कर दिया है कि वक्फ संशोधन बिल के पास होने से किसी के धर्म में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "वक्फ के पास करीब नौ लाख एकड़ जमीन के होने के बाद भी वो कुछ नहीं कर पाए। यह सोचने वाली बात है।"

बता दें कि बुधवार को वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश किया गया है। करीब 12 घंटे तक चली चर्चा के बाद सांसदों से वोटिंग कराकर देर रात दो बजे बिल को पारित करा लिया गया है। बिल के पक्ष में 288, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने वोट दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story