मानवीय रुचि: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ने बदल दी कई परिवारों की तकदीर, ग्वालियर के हितग्राही हुए आत्मनिर्भर

ग्वालियर, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इनमें से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो अपने पारंपरिक कार्यों के जरिए आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने हजारों जरूरतमंद परिवारों को लाखों रुपये का ऋण स्वीकृत किया है, जिससे वे अपने रोजगार को मजबूती दे सकें और एक खुशहाल जीवन जी सकें।
ग्वालियर जिले में भी इस योजना के तहत सैकड़ों लाभार्थियों को सहायता दी गई है। यह योजना खासकर उन लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है, जो गरीब और पिछड़े वर्ग से आते हैं और अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं, क्योंकि इस योजना का लाभ उठाकर ये लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले ग्वालियर के अभिषेक अग्रवाल ने इस योजना का लाभ उठाकर अपनी किस्मत बदल ली। उन्होंने बताया, "मैंने शुरुआत में सिर्फ 10,000 रुपये का लोन लिया था, जिससे मैंने कपड़े का व्यापार शुरू किया। धीरे-धीरे मेरा व्यापार बढ़ता गया और अब यह बड़े स्तर पर पहुंच चुका है। लोन की राशि भी समय के साथ बढ़ती गई और आज मुझे अपने परिवार के पालन-पोषण में कोई दिक्कत नहीं होती। इस योजना ने मुझे रोजगार का नया अवसर दिया और अब मैं आत्मनिर्भर बन चुका हूं।"
अभिषेक अग्रवाल की तरह, कई अन्य लोग भी इस योजना का लाभ लेकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।
इसी योजना के एक और लाभार्थी नितिन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार जताते हुए कहा, "पहले मैं बेरोजगार था और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ था, लेकिन जब मुझे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऋण मिला, तो मैंने ग्वालियर के महाराज बाड़े पर बड़े व्यापारियों के साथ मिलकर अपना खुद का व्यापार शुरू किया। इस ऋण ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। आज मैं अच्छी कमाई कर रहा हूं और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन देने में सक्षम हूं।"
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत बढ़ई, लोहार, कुम्हार, दर्जी, जूता-चप्पल निर्माता, बुनकर, राजमिस्त्री, मूर्तिकार और अन्य पारंपरिक कार्य करने वाले लोगों को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और आधुनिक उपकरणों की सुविधा दी जाती है, जिससे वे अपने काम को बेहतर बना सकें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2025 9:00 PM IST