अपराध: बोकारो से चार माह पूर्व लापता युवक का कंकाल जंगल से बरामद, कपड़े से हुई शिनाख्त

बोकारो से चार माह पूर्व लापता युवक का कंकाल जंगल से बरामद, कपड़े से हुई शिनाख्त
झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र से चार माह पूर्व लापता हुए 20 वर्षीय दीपक कुमार का कंकाल सोमवार को इसी थाना क्षेत्र के बगजोबरा जंगल से बरामद किया गया। युवक के कपड़े और हाथ में बंधे मौली धागे के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई।

बोकारो, 31 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र से चार माह पूर्व लापता हुए 20 वर्षीय दीपक कुमार का कंकाल सोमवार को इसी थाना क्षेत्र के बगजोबरा जंगल से बरामद किया गया। युवक के कपड़े और हाथ में बंधे मौली धागे के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई।

पुलिस ने कंकाल को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। दीपक मूल रूप से हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव का रहने वाला था और पिछले दो-तीन वर्षों से वह पेटरवार थाना क्षेत्र के बगजोबरा स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह 11 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था।

परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसे लेकर पेटरवार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लोगों ने इलाके के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अलावा जिले के आला पुलिस अफसरों से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई थी।

सोमवार को बगजोबरा गांव के कुछ लोग जब जंगल गए तो उन्होंने झाड़ी के पास एक कंकाल देखा। इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी। इसके बाद दीपक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कंकाल में बदल चुके शव के कपड़ों और मौली धागा (पूजा का धागा) के आधार पर उसकी पहचान की। बाद में पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई तो वह मौके पर पहुंची।

परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को जंगल में ठिकाने लगाया गया है। उन्होंने इस मामले की गहराई से तहकीकात कर हत्यारों का पता लगाने और गिरफ्तार करने की मांग की है।

दीपक की मौत की खबर से बगजोबरा सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 March 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story