राजनीति: भाजपा के स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश में 65 हजार बूथों पर होगा पार्टी का प्राथमिक सदस्यता सम्मेलन

भाजपा के स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश में 65 हजार बूथों पर होगा पार्टी का प्राथमिक सदस्यता सम्मेलन
मध्य प्रदेश में आगामी समय में भाजपा संगठन की गतिविधियों में तेजी आने वाली है। इसकी तैयारियों के लिए सोमवार को पार्टी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में तय किया गया है कि भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर छह अप्रैल को बूथ स्तर पर सदस्यता सम्मेलन होगा और सात से 12 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान में होगा।

भोपाल, 31 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आगामी समय में भाजपा संगठन की गतिविधियों में तेजी आने वाली है। इसकी तैयारियों के लिए सोमवार को पार्टी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में तय किया गया है कि भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर छह अप्रैल को बूथ स्तर पर सदस्यता सम्मेलन होगा और सात से 12 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान में होगा।

भाजपा संगठन की सोमवार को बड़ी बैठक हुई। यह बैठक साढ़े तीन घंटे से ज्यादा चली। बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय जनता पार्टी छह अप्रैल को प्रदेश के सभी 65 हजार 14 बूथों पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी।

सात से 12 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता तीन दिन तक प्रतिदिन आठ घंटे गांव व बस्ती में सेवा कार्यों में सहभागिता करेंगे। 14 अप्रैल को प्रदेशभर में डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।

पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सामाजिक समरसता व नागरिक कर्तव्यों के साथ राष्ट्र निर्माण का कार्य करें। पार्टी कार्यकर्ता सुचिता के साथ संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाएं और पार्टी गतिविधियों को संपन्न करें।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने विकास की कई योजनाएं चलाई हैं, जिन्हें पार्टी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। प्रदेश के हर जिले में विकास समितियों का गठन किया जाएगा और समितियों के पास आए सुझावों पर सरकार अमल करेगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यों से दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चांद पर तिरंगा फहराया गया। आप सभी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं, इसलिए जनता की सेवा के साथ पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाएं।

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अटलजी के पत्र, फोटो आदि का संग्रह करें और स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनें और मंडल समितियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दें।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 March 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story