राजनीति: मुंबई में गुडी पड़वा कलश यात्रा के दौरान मारपीट पर संजय निरुपम ने वारिस पठान पर लगाया उकसाने का आरोप

मुंबई में गुडी पड़वा कलश यात्रा के दौरान मारपीट पर संजय निरुपम ने वारिस पठान पर लगाया उकसाने का आरोप
मुंबई के मलाड में गुडी पड़वा कलश यात्रा के दौरान भगवा झंडा थामे दो युवकों से मारपीट के मामले में शिवसेना नेता संजय निरूपम ने कहा कि जब वारिस पठान जैसे लोग उकसाते हैं, तो ऐसा माहौल बनता है।

मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई के मलाड में गुडी पड़वा कलश यात्रा के दौरान भगवा झंडा थामे दो युवकों से मारपीट के मामले में शिवसेना नेता संजय निरूपम ने कहा कि जब वारिस पठान जैसे लोग उकसाते हैं, तो ऐसा माहौल बनता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे ही दादागिरी और गुंडागर्दी यूपी में पहले मोहम्मद आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसी लोग किया करते थे। संजय निरुपम ने कहा कि इसी प्रकार की सोच रखने वाले लोग अब सवाल उठाते हैं कि जब सड़क पर शोभायात्राएं, भंडारे और कांवड़ यात्रा निकाल सकते हैं, तो नमाज़ पढ़ने की स्वतंत्रता क्‍यों नहीं दी जानी चाहिए?उन्होंने कहा कि भारत में हजारों वर्षों से हिंदू संस्कृति और परंपराएं चली आ रही हैं।

निरुपम ने इस्लाम को "आयातित धर्म" करार दिया और कहा कि भारत का मूल धर्म हिंदू धर्म है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू परंपराओं को बार-बार चुनौती देना और सड़क पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश करना, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम विवाद को बढ़ावा देने का कारण बनता है, जिसका नुकसान अंततः उसी पक्ष को होगा, जो इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।

संजय निरुपम ने वारिस पठान को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने घर या मस्जिद में नमाज़ पढ़नी चाहिए, न कि सड़क पर जबरदस्ती इसे करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस तरह के उकसावे जारी रहते हैं, तो स्थिति और बिगड़ सकती है और कोई भी नहीं जानता कि कब कौन और कैसे प्रतिक्रिया देगा। उन्होंने कहा कि वह खुद एक शरीफ आदमी हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे संघर्षों से बचना चाहिए, क्योंकि इससे समाज में और तनाव उत्पन्न हो सकता है।

निरुपम ने प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह इस तरह की घटनाओं पर ध्यान दें और किसी भी तरह के धार्मिक उकसावे की घटनाओं को बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 March 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story