राजनीति: पीएम मोदी की 'वैक्सीन कूटनीति पर थरूर की प्रशंसा पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी बोले, 'आरोप लगाने वाले हो रहे बेनकाब '

पीएम मोदी की वैक्सीन कूटनीति पर थरूर की प्रशंसा पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी बोले, आरोप लगाने वाले हो रहे बेनकाब
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा है कि पीएम मोदी की वैक्सीन कूटनीति को लेकर कल तक जो कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे थे, अब वे बेनकाब होने लगे हैं।

नई दिल्ली, 31 मार्च(आईएएनएस)। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा है कि पीएम मोदी की वैक्सीन कूटनीति को लेकर कल तक जो कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे थे, अब वे बेनकाब होने लगे हैं।

दरअसल, पीएम मोदी की वैक्सीन कूटनीति की कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने भारत की ग्लोबल सॉफ्ट पावर को मजबूत किया। शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की कोविड-19 वैक्सीन कूटनीति की प्रशंसा करने पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अथक काम किया। पीएम मोदी के प्रयास उल्लेखनीय थे, जिसे दुनियाभर के लोगों ने देखा है, जो एक उदाहरण बना। पीएम के इस प्रयास के लिए विश्व भर के लोगों से उन्हें सम्मान मिला। हालांकि, कुछ लोग फिर भी आलोचना करने से नहीं चूके। लेकिन ऐसा करने वाले अब खुद बेनकाब हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने के आरोप पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सांप्रदायिक शोषण की होड़ चल रही है, सांप्रदायिकता को मजबूत करने की होड़ चल रही है। लोग समाज में भ्रम और विरोधाभास पैदा करने में लगे हुए हैं, सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आज मीठी ईद है और मीठी ईद के दिन भी कड़वी-कड़वी बात कर रहे हैं। मीठी ईद के दिन इस तरह की बाते कर त्योहार के टेस्ट को खराब कर रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि कमरे में टोपी और सड़क पर तिलक लगाकर सेक्युलरिज्म के सर्वश्रेष्ठ सियासी सुरमा बन जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है।

केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा राज्य के सांसदों से वक्फ संशोधन बिल पर की गई अपील पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक चीज मैं साफ कर देना चाहता हूं कि यह बिल संसद में बना था और संसद में ही सुधार होगा। कुछ लोगों ने इस बिल को लेकर भ्रम फैलाने का काम किया। इस बिल को लेकर देश आगे बढ़ चुका है। इस संशोधन से किसी की धार्मिक आस्था को ठेस नहीं पहुंचेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 March 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story