राजनीति: हिंदू नववर्ष पर दिल्ली विधानसभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को भाजपा ने बताया ऐतिहासिक

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही रविवार को हिंदू नववर्ष प्रारंभ हो गया। दिल्ली विधानसभा में पहली बार नववर्ष का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सभी मंत्रीगण और विधायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायकों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बात की।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की तारीफ की और हर साल ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन होते रहने की बात कही। उन्होंने कहा, "अब इस तरह का कार्यक्रम दिल्ली में हमेशा होगा, हर साल होगा और इस कार्यक्रम को विधानसभा के प्रांगण में करवाया जा रहा है। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद यह बड़ा बदलाव आप देख सकते हैं।"
दिल्ली की भाजपा सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "दिल्ली के विधानसभा में कैलाश खेर की प्रस्तुति है और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक यह कार्यक्रम होगा। हिंदू नववर्ष का आयोजन किया जा रहा है। पहले की सरकार इस तरह के कार्यक्रम पर ध्यान नहीं देती थी, वे बहुत व्यस्त रहते थे। लेकिन भाजपा ऐसे कार्यक्रम कराकर हिंदू संस्कृति को बढ़ाने का काम कर रही है।"
भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां हिंदू नववर्ष का आयोजन किया जा रहा है। समय आने पर भाजपा सरकार इस तरह का कार्यक्रम पूरे देश में करवाएगी और जिसके पेट में दर्द हो रहा है, उसके पेट में दर्द और भी बढ़ जाएगा। भाजपा हमेशा अपनी संस्कृति को आगे ले जाने का काम करती है।"
भाजपा विधायक चंदन कुमार चौधरी ने बताया, "यह हिंदू का पर्व है और हमारा हिंदू नववर्ष है, जिसे हम हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं। संस्कृति को भी आगे ले जाने का काम भाजपा के द्वारा किया जाता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 March 2025 11:45 PM IST