धर्म: ईद-उल-फितर से पहले आउटर दिल्ली में पुलिस का कड़ा पहरा, संवेदनशील इलाकों पर रखी जा रही नजर

ईद-उल-फितर से पहले आउटर दिल्ली में पुलिस का कड़ा पहरा, संवेदनशील इलाकों पर रखी जा रही नजर
देशभर में ईद का त्योहार 31 मार्च यानी सोमवार को मनाया जाएगा। ईद के पर्व को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आउटर दिल्ली में भी पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है।

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में ईद का त्योहार 31 मार्च यानी सोमवार को मनाया जाएगा। ईद के पर्व को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आउटर दिल्ली में भी पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है।

दिल्ली पुलिस आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी सचिन शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, "ईद का त्योहार शांतिपूर्वक और धूमधाम से मनाया जा सके, इसके लिए जिले में थाना लेवल पर अमन कमेटी के साथ मीटिंग की गई है। एसएचओ की तरफ से बताया गया है कि किस तरह से क्षेत्र में नमाज अदा की जाएगी और इसके अलावा, 800 से 900 जवानों को तैनात किया जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा, "ईद के पर्व को देखते हुए बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है, जिसकी अलग-अलग इलाकों में तैनाती की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में फुट और बाइक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।"

डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा कि ईद भाईचारे का त्योहार है और सभी लोग मिलजुलकर रहें। साथ ही भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाएं।

इससे पहले रमजान के अंतिम जुमे के दौरान दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा था। दिल्ली पुलिस ने यह सुनिश्चित किया था कि सभी प्रमुख मस्जिदों के पास सुरक्षा बल तैनात रहे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा, लोगों से यह भी अपील की गई है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाएं।

बता दें कि सऊदी अरब समेत कई देशों में ईद-उल-फितर का पर्व रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जबकि भारत में आज शाम ईद का चांद दिखाई दे सकता है। इसी के साथ ही देश में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 March 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story