राजनीति: मध्य प्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर अस्पताल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अशोकनगर, 29 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में उपचाररत मरीजों का हाल जाना।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को अशोकनगर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही, उनकी समस्याएं सुनीं।
केंद्रीय मंत्री ने स्वीकृत अस्पताल की बिस्तर क्षमता 350 से 400 किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, दवाओं की आपूर्ति, डॉक्टरों की उपस्थिति और उपचार की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में सीधा फीडबैक लिया और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री ने जिला चिकित्सालय में बर्थ वेटिंग रूम का लोकार्पण भी किया। यह सुविधा उन गर्भवती महिलाओं के लिए होगी, जिन्हें डिलीवरी से पूर्व विशेष देखभाल और आराम की आवश्यकता होती है। इस नई सुविधा से महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और उनके सुरक्षित प्रसव की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री को अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन की सुविधा को लेकर प्रबंधन ने बताया कि आमतौर पर बाजार में सीटी स्कैन का पांच हजार रुपये चार्ज लगता है। लेकिन अस्पताल में प्रतिदिन 30-40 लोगों के सीटी स्कैन निःशुल्क किए जाते हैं।
इस दौरान, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अशोकनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु 350 बिस्तर के नए अस्पताल की मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें 300 बेड के साथ 50 क्रिटिकल केयर बेड भी शामिल हैं। हमारी कोशिश है कि नए अस्पताल का विस्तार करते हुए हम इसे 400 बिस्तर तक लेकर जाएं, ताकि यहां के लोगों को हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।
उन्होंने जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड का भी दौरा किया, जहां कुछ दिन पहले एसी फटने से आग लगने की घटना हुई थी। उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2025 9:17 PM IST