अपराध: ग्रेटर नोएडा जीटी रोड पर सड़क हादसे में हुई दो लोगों की मौत मामले में बस चालक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा  जीटी रोड पर सड़क हादसे में हुई दो लोगों की मौत मामले में बस चालक गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक रोडवेज बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा, 29 मार्च (आईएएनएस)। गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक रोडवेज बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना 28 मार्च की रात की है, जब थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर ग्राम डेरी मच्छा के सामने दादरी की ओर जा रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। चारों व्यक्ति अपने कामकाज से अपनी ठेली लेकर वापस लौट रहे थे।

बताया गया है कि ड्राइवर काफी लापरवाही और तेजी से बस को चलाते हुए सामने से आ रहा था, जिसने इन सभी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों गौरव और निखिल ने दम तोड़ दिया। दोनों बुलंदशहर जिले के खानपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, रचित और मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही थाना बादलपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया और आरोपी चालक राजेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित मलेहपुर का निवासी है।

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही, पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए मामले की पूरी जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 March 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story