राजनीति: अंबेडकर जयंती पर राजकीय अवकाश के आदेश का स्वागत, झारखंड के भाजपा नेताओं ने जताया पीएम का आभार

अंबेडकर जयंती पर राजकीय अवकाश के आदेश का स्वागत, झारखंड के भाजपा नेताओं ने जताया पीएम का आभार
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर झारखंड प्रदेश भाजपा के नेताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

रांची, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर झारखंड प्रदेश भाजपा के नेताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे बाबा साहेब के सम्मान में लिया गया उचित निर्णय बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार। केंद्र की सरकार द्वारा बाबा साहेब के सम्मान में लिए गए इस निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और न्याय प्रदान करने के उनके विचारों को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रही है।”

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने भी डॉ अंबेडकर की जयंती पर अवकाश घोषित करने संबंधी भारत सरकार की अधिसूचना सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार।”

भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) की ओर से इस संबंध में 27 मार्च 2025 को आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इस निर्णय को सभी मंत्रालयों और विभागों, सभी संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त निकायों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story