अपराध: मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को पिलाई जहरीली कॉफी, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पत्नी ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिला दी। व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। व्यक्ति के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी बेटे की पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर, 28 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पत्नी ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिला दी। व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। व्यक्ति के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी बेटे की पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर में थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेला निवासी अनुज शर्मा की शादी लगभग 2 वर्ष पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया।

पिंकी के लगातार मोबाइल पर बीजी रहने के कारण दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट और झगड़ा होना शुरू हो गया था। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था। पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद गाजियाबाद के महिला थाने में दोनों का सुलह कराया गया। पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा, जिसके बाद अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया। लेकिन उसके बाद भी दोनों के बीच झगड़ा जारी रहा।

अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी के अनुसार, पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद भी पिंकी मोबाइल पर उसी लड़के से बात करती थी, जो मेरे भाई को पसंद नहीं था। इस बीच अनुज ने कई बार पिंकी को समझने की कोशिश की। अनुज के ड्यूटी पर मेरठ हॉस्पिटल जाने के बाद पिंकी घर पर अकेली रहकर उस लड़के से फोन पर बात करती रहती थी। एक दिन अनुज ने पिंकी के हाथों से मोबाइल छीन लिया। अनुज ने उस लड़के से की गई बात और मैसेज के साथ-साथ उस लड़के का फोटो भी देख लिया। जिस लड़के से पिंकी का प्रेम प्रसंग था, वह कोई और नहीं बल्कि पिंकी के ताऊ की लड़की का लड़का था, जो रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था।

अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्रेम करती थी, लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है। इसके बाद भी अनुज अपनी पत्नी पिंकी को घर ले आया। पिंकी ने 25 मार्च की शाम को अनुज को मारने की नीयत से कॉफी में जहर डालकर पिला दिया। अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अभी भी खराब है। वह कुछ बोल नहीं पा रहा है। केवल इशारों में बता रहा है।

वहीं, सीओ खतौली राम आशीष यादव ने कहा कि 25 मार्च को थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेला से सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि पत्नी (पिंकी) ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित अनुज कुमार के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story