बॉलीवुड: रंगमंच दिवस पर विवेक रंजन ने दिखाई पहले थिएटर अपीयरेंस की झलक, पूर्व पीएम वाजपेयी थे मुख्य अतिथि

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर गुरुवार को फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने पहले थिएटर अपीयरेंस की झलक दिखाई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
इंस्टाग्राम पर थिएटर के दिनों का पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि उनके पहले किरदार का नाम ‘भरत’ था। उन्होंने लिखा, “इस विश्व रंगमंच दिवस पर ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ में ‘भरत’ के रूप में मंच पर अपनी पहली उपस्थिति प्रस्तुत कर रहा हूं। मेरा पहला संवाद एक शेर के साथ था, ‘आ शेर, मैं तेरे दांत गिनूं।’ अटल बिहारी वाजपेयी मुख्य अतिथि थे।“
इसके साथ ही उन्होंने तस्वीरों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया, "पहली तस्वीर मेरी है और दूसरी तस्वीर में मेरी पत्नी पल्लवी जोशी एक गुजराती नाटक में बाल कलाकार के रूप में दिखाई दे रही हैं। हम दोनों ने लगभग एक ही उम्र में थिएटर शुरू किया था। विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर आप भी अपने थिएटर के पहले अनुभव की यादों को शेयर करें।”
फिल्म निर्माता-अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और रंगमंच के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। वहीं, अभिनेत्री निमरत कौर पुरानी यादों में खो गईं और कहा कि उन्होंने रंगमंच से "बहुत कुछ सीखा है"।
पल्लवी जोशी ने बताया कि महाराष्ट्र में थिएटर इसलिए बचा हुआ है क्योंकि टिकट खरीदना अब भी सस्ता है। उन्होंने कहा, "थिएटर का पूरा गणित बहुत अलग है। महाराष्ट्र में थिएटर इसलिए बचा हुआ है क्योंकि टिकट की कीमतें कम होती हैं, तो कलेक्शन कम होता है, जिसका मतलब है कि अभिनेताओं के पैसे और निर्माताओं के मुनाफे का मार्जिन भी कम होता है। यह दुखद है।"
जोशी ने बताया, “थिएटर में अनगिनत असाधारण प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्हें बहुत कम भुगतान किया जाता है। किसी भी नाटक में उनका काम शानदार और अमूल्य है, फिर भी शायद ही उन्हें काम के मुताबिक मेहनताना मिलता है। बड़े सितारे फिर भी कुछ पैसे कमाने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन बाकी लोगों को अभी भी गुजारा करने के लिए नौकरी पर निर्भर रहना पड़ता है और थिएटर को एक शौक के रूप में लेना पड़ता है।”
दूसरी तरफ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर थिएटर के दिनों की तस्वीरें शेयर करते हुए निमरत कौर ने रंगमंच के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि थिएटर उनका पसंदीदा क्षेत्र रहा है। उन्होंने लिखा, “एक कलाकार के तौर पर मैं जिस दौर की ऋणी हूं, उस दौर की कुछ झलकियां। यहां मुझे सबक मिला, असफलताएं मिलीं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इनके बीच एक बार फिर से शुरू करने के लिए उठ खड़े होने का साहस मिला।“
ब्रिटिश कलाकार ऑगस्टो बोअल की एक पंक्ति "थिएटर खुद को देखने की कला है", का जिक्र करते हुए निमरत ने लिखा कि यह उक्ति "मंच के जादू के लिए यह हमेशा प्रेरित करता रहे। विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं"।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 March 2025 8:31 PM IST