राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश बुरहानपुर में मिली रहस्यमयी सरंचना की जांच में जुटा प्रशासन, निर्माण कार्य पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश  बुरहानपुर में मिली रहस्यमयी सरंचना की जांच में जुटा प्रशासन, निर्माण कार्य पर लगाई रोक
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के राजपुरा क्षेत्र में एक मकान की नींव खुदाई के दौरान रहस्यमयी प्राचीन संरचना सामने आई है, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। खुदाई में एक कमरा और एक गुप्त मार्ग मिलने की बात कही जा रही है। प्रशासन ने मकान के निर्माण पर रोक लगाकर जांच शुरू कर दी है।

बुरहानपुर, 25 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के राजपुरा क्षेत्र में एक मकान की नींव खुदाई के दौरान रहस्यमयी प्राचीन संरचना सामने आई है, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। खुदाई में एक कमरा और एक गुप्त मार्ग मिलने की बात कही जा रही है। प्रशासन ने मकान के निर्माण पर रोक लगाकर जांच शुरू कर दी है।

सरंचना मिलने पर लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह कोई ऐतिहासिक धरोहर है या फिर महज एक पुराना अनाज भंडार। हालांकि, प्लॉट मालिक आनंद भगत इसे 100 साल पुराना अनाज संग्रहण कक्ष बता रहे हैं और इसे ध्वस्त करने की तैयारी में हैं। जब क्षेत्रीय पार्षद अजय बालापुरकर को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने इसे पुरातत्वीय महत्व का धरोहर बताते हुए जांच की मांग की।

पार्षद का कहना है कि यदि इस स्थल की वैज्ञानिक तरीके से जांच करवाई जाए, तो यह इतिहास के कई रहस्यों से पर्दा उठा सकता है। स्थानीय लोगों में भी इस खोज को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, कई लोगों का मानना है कि यह किसी प्राचीन मार्ग या ऐतिहासिक इमारत का हिस्सा हो सकता है, जिसका संबंध बुरहानपुर के गौरवशाली अतीत से जुड़ा हो सकता है।

इस पूरे मामले पर नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा, "हमें सूचना मिली थी, जिसके बाद हमारी टीम ने मौके पर निरीक्षण किया है और फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।"

वहीं, खुदाई स्थल के मालिक आनंद भगत ने कहा, "मैंने राजपुरा क्षेत्र में एक जमीन खरीदी थी, जो सड़क से करीब 10 फीट ऊपर थी। जब जमीन को सड़क के स्तर पर लाने के लिए खुदाई शुरू की, तो यह रहस्यमयी कमरा मिला।" उन्होंने प्रशासन के सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि यह सच में कोई पुरातात्विक धरोहर है, तो वह पूरी तरह से जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

जिला पुरातत्व संघ के सदस्य मनोज अग्रवाल ने बताया, "बुरहानपुर एक ऐतिहासिक शहर है और यहां समय-समय पर पुरानी संरचनाएं सामने आती रहती हैं। प्रशासन को इसकी विस्तृत जांच करानी चाहिए, ताकि यदि यह कोई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर है, तो इसे संरक्षित किया जा सके।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इसे दबाने या नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 March 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story