राजनीति: प्रशांत किशोर पहुंचे बरबीघा, बिहार के पहले सीएम श्रीबाबू की जन्मभूमि से किया बदलो बिहार का आह्वान

प्रशांत किशोर पहुंचे बरबीघा, बिहार के पहले सीएम श्रीबाबू की जन्मभूमि से किया बदलो बिहार का आह्वान
भय, भूख, भ्रष्टाचार से दूर प्रदेश के युवाओं के शिक्षा, रोजगार को मुहिम बनाने वाले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को शेखपुरा जिले के बरबीघा पहुंचे। 'बिहार केसरी' श्रीकृष्ण सिंह की धरती पर उनका शानदार जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बिहार के बदलने का आह्वान किया।

शेखपुरा 25 मार्च (आईएएनएस)। भय, भूख, भ्रष्टाचार से दूर प्रदेश के युवाओं के शिक्षा, रोजगार को मुहिम बनाने वाले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मंगलवार को शेखपुरा जिले के बरबीघा पहुंचे। 'बिहार केसरी' श्रीकृष्ण सिंह की धरती पर उनका शानदार जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने बिहार के बदलने का आह्वान किया।

प्रशांत किशोर ने थाना चौक, हटिया चौक पर श्रीकृष्ण सिंह (श्रीबाबू) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पहले कैप्टेन मुकेश के साथ प्रशांत किशोर पर जेसीबी से फूलों की बारिश की गई।

शेखपुरा में प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि श्रीबाबू के सपनों का बिहार और बरबीघा हर क्षेत्र में पिछड़ गया है, जिसके जिम्मेदार मौजूदा शासन और सत्ता के जनप्रतिनिधि हैं। बिहार श्रीबाबू का ऋणी है, यहां के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि उनके सपने को सच करने के लिए कृत-संकल्पित हों।

उन्होंने कहा कि श्रीबाबू के जमाने में बिहार की जो स्थिति थी, उसे वापस लाने का जनसुराज प्रयास करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां अपने उन लोगों को भारत रत्न या अन्य उपाधियां देती रही हैं] जो उनकी विचारधारा के करीब हों या जिनसे उन्हें राजनीतिक लाभ मिल सके।

मौके पर उपस्थित कैप्टन मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह ने बरबीघा में बदलाव की आहट दिखा दी है। जोश से उत्साहित और पहली बार अपने बीच प्रशांत किशोर को पाकर समर्थकों की खुशी समर्थन में लगे नारों में दिखी। उन्होंने कहा कि श्रीबाबू के जमाने में बिहार अग्रणी राज्य था, आज जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति की कमी से बरबीघा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए मुंह बाए खड़ा है। लोग बदलाव चाहते हैं और प्रशांत किशोर बेहतर बिहार के संकल्प के साथ खड़े हैं।

इस मौके पर अभय कुमार मंगलम, डॉक्टर दीपक, मनोरंजन सिंह, रामशीष यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 March 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story