राजनीति: कांग्रेस संविधान की 'कॉन्ट्रैक्ट किलर' बनने की कोशिश कर रही है नकवी

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा संविधान पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी संविधान की 'कॉन्ट्रैक्ट किलर' बनने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से संविधान पर हमला कर रही है और अब यह पार्टी उसे राजनीति के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस पर संविधान के प्रति निष्ठा को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को कमजोर करने के लिए हमेशा से प्रयास किया है।
सपा सांसद रामजी लाल ने राणा सांगा को 'गद्दार' बताते हुए एक विवादित बयान दिया था, इस पर नकवी ने कहा कि यह बयान और राणा सांगा पर की गई टिप्पणियां केवल राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए की जा रही हैं। राणा सांगा जैसे राष्ट्रवादी नायक का अपमान करके सपा अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करना चाहती है, जो जनता के लिए अस्वीकार्य है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की इफ्तार पार्टी का कई मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार किया और राजद ने इसका समर्थन किया। इस पर नकवी ने कहा कि इनको लगता है कि इस तरह की हरकतों से जो सियासी सूरमा हैं, उनका जमघट जो है, वह उनके सियासी पनघट का बेड़ा पार करेगा, तो यह उनकी गलतफहमी है।
वहीं, वक्फ संशोधन बिल के विरोध पर भाजपा नेता ने कहा कि वक्फ सुधार समाज के सशक्तीकरण के लिए जरूरी है।
नकवी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने 1920 में अपने तत्कालीन कलकत्ता अधिवेशन में मुस्लिम लीग और जिन्ना का समर्थन किया था, जिसका परिणाम विभाजन के रूप में देश ने भुगता। उसी तरह कांग्रेस अब वक्फ एक्ट में सुधार के विरोध में खड़ी है, जबकि इसका उद्देश्य मुस्लिम समाज का सशक्तीकरण करना है। जो भी पार्टी संविधान में सुधार की दिशा में बाधा बनेगी, वह जनता के बीच पूरी तरह से नकारी जाएगी और उसका सियासी सूपड़ा साफ हो जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 March 2025 5:32 PM IST