अपराध: पटना पुलिस ने दो लाख के इनामी अपराधी और उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने दो लाख के इनामी अपराधी और उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी भरत कुमार और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। भरत कुमार पटना के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

पटना, 23 मार्च (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी भरत कुमार और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। भरत कुमार पटना के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

पटना पश्चिम के सिटी एसपी शरत आरएस ने मीडिया को बताया कि भरत कुमार नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का रहने वाला है। उसके साथ उसके दो साथी रोहित कुमार और शिवम कुमार भी गिरफ्तार किए गए हैं, जो इसी गांव के निवासी हैं। यह कार्रवाई फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें नौबतपुर थाना और पिपलावा थाना की पुलिस टीमें शामिल थीं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भरत कुमार नौबतपुर इलाके में मौजूद है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से लगभग 6-7 राउंड गोलियां चलीं, लेकिन इस मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस और अपराधियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल और कई गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा, हथियारों की और बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। भरत कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में था। इस गिरफ्तारी को पटना पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। तीनों गिरफ्तार अपराधी भरत कुमार, रोहित कुमार और शिवम कुमार नौबतपुर थाना के शेखपुरा गांव के रहने वाले हैं।

बता दें कि 21 मार्च को पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुई थी। गोलीबारी उस वक्त शुरू हुई, जब दानापुर और मनेर पुलिस की संयुक्त टीम गुप्त सूचना के आधार पर एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची थी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक अपराधी घायल हो गया था, जबकि उसके साथी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 March 2025 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story