राजनीति: छत्तीसगढ़ राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से की मुलाकात

बेमेतरा (छत्तीसगढ़), 22 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने शनिवार को बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चोरभट्टी का दौरा किया और योजना के तहत मकान पाने वाली केकती बाई साहू के घर का निरीक्षण किया।
ग्राम चोरभट्टी की इस घटना का खास पहलू यह था कि केकती बाई साहू ने छत्तीसगढ़ी परंपरा से राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने लोटे में पानी भरकर राज्यपाल को यह सम्मान प्रदान किया, जिससे रमेन डेका काफी प्रभावित हुए और स्थानीय संस्कृति की सराहना की। उन्होंने इस आत्मीय स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त की।
एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा आए राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने योजना के तहत प्राप्त लाभ से लोगों की जिंदगी में आए बदलावों के बारे में भी पूछा।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद केकती बाई साहू ने आईएएनएस से कहा कि पहले वह छप्पर और खपरैल के पुराने घर में रहती थीं, जहां उन्हें हर मौसम में परेशानी होती थी। बरसात, तेज धूप और हवा से उनका जीवन प्रभावित था। अब जब उनका नया घर बन गया है, तो उन्हें बहुत सहूलियत हो गई है। उन्होंने राज्य सरकार और राज्यपाल का आभार व्यक्त किया और उनके आने को अपने जीवन का अहम क्षण बताया।
ग्राम पंचायत चोरभट्टी की नवनिर्वाचित महिला सरपंच ने राज्यपाल के सामने गांव में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। राज्यपाल ने मौके पर ही जिला कलेक्टर को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरे के बाद, राज्यपाल ने इस बात का भी जिक्र किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर सुधारने में मदद मिल रही है और इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2025 6:28 PM IST