राजनीति: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को प्रदान की उपाधि

जोधपुर, 21 मार्च (आईएएनएस)। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का 21 वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मारवाड़ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।
इस समारोह में राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ किशनराव बागडे ने शिरकत की। समारोह के दौरान कुल 51,402 उपाधियां अनुमोदित की गईं। इसके अलावा, 60 गोल्ड मेडल और 187 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
समारोह की शुरुआत राज्यपाल द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और संगीत विभाग के छात्रों ने विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार कर्नाटक ने दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली डिग्रियों की जानकारी दी।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से पैरालंपिक पदक विजेता जयपुर निवासी अवनि लेखरा, विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर पद्मभूषण डॉ. कपिल कपूर और एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के पूर्व कुलपति प्रोफेसर तेज प्रताप को मानद उपाधि से सम्मानित किया।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने युवा पीढ़ी को समय का पूर्ण सदुपयोग करने और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पण भाव रखते हुए समृद्ध और संपन्न भारत के निर्माण के लिए कृत संकल्प होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने समाज और देश के विकास में युवा पीढ़ी की अहम भूमिका की ओर भी संकेत किया और कहा कि हमें विकसित भारत 2047 की संकल्पना को पूरा करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं की बढ़ती संख्या पर खुशी जताई, लेकिन साथ ही लड़कों को भी अपनी पढ़ाई में और अधिक ध्यान देने की सलाह दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2025 6:39 PM IST