अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने युन्नान के विकास की नई स्थिति रचने पर बल दिया

बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के निरीक्षण में बल दिया कि युन्नान प्रांत को गुणवत्ता विकास पर खास जोर देकर चीनी आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में युन्नान के विकास की नई स्थिति रचनी चाहिए।
19 से 20 मार्च तक शी चिनफिंग ने युन्नान प्रांत के ली च्यांग और खुनमिंग शहर का निरीक्षण किया।
19 मार्च की दोपहर के बाद शी चिनफिंग ने ली च्यांग के पुराने शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से संरक्षण और विकास के संबंधों के बीच अच्छी तरह तालमेल बिठाने की मांग की ताकि इस सुंदर पुराने शहर में नई किरण चमके। उन्होंने बल दिया कि हमें चीनी राष्ट्र की श्रेष्ठ संस्कृति संरक्षित व विकसित कर विभिन्न जातियों के लोगों के बीच चीनी राष्ट्र के समान समुदाय की चेतना मजबूत करनी चाहिए।
20 मार्च की सुबह शी चिनफिंग ने सीपीसी युन्नान समिति और युन्नान प्रांत सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनी। उन्होंने कहा कि व्यवसायों का उन्नयन गुणवत्ता विकास का महत्वपूर्ण कार्य है। विभिन्न क्षेत्रों को अपनी ठोस स्थिति के अनुसार आर्थिक नियमों का पालन कर अपनी विशेषताओं को उजागर करना चाहिए।
उन्होंने बल दिया कि युन्नान की भौगोलिक स्थिति विशिष्ट है। युन्नान को उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने युन्नान से पारिस्थितिकी को प्राथमिकता देकर हरित विकास के रास्ते पर चलने और सीमांत क्षेत्र के अल्पसंख्यक जातीय इलाकों के शासन को मजबूत बनाने की मांग भी की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2025 6:51 PM IST