राजनीति: नागपुर हिंसा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस ने नागपुर में हुई हिंसक घटना के बाद दंगा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए एक समिति का गठन किया है जो प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी, स्थानीय लोगों से चर्चा करेगी और शांति स्थापित करने का प्रयास करेगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के निर्देश पर गठित समिति में माणिकराव ठाकरे, पूर्व सांसद हुसैन दलवई, पूर्व मंत्री नितिन राउत, यशोमति ठाकुर और साजिद पठान को शामिल किया गया है। समिति दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगी और शांति कायम करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि नागपुर में हुई पथराव और आगजनी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली है। पार्टी ने कहा कि कुछ ताकतें राज्य में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार और पार्टी शांति और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। कांग्रेस की समिति दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण करेगी और शांति बहाल करने का प्रयास करेगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा में नागपुर हिंसा के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि इस मामले में जांच जारी है और फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि नागपुर में 1992 के बाद से कभी दंगे नहीं हुए और यह हालिया घटनाएं जानबूझकर भड़काई गईं। जिन लोगों का इस हिंसा में हाथ है, उन्हें "कब्र से भी खोदकर हम बाहर निकालेंगे"।
उल्लेखनीय है कि नागपुर में सोमवार शाम हिंसा हुई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के बाद बड़ी संख्या में नामजद और अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इस हिंसा में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी। हिंसा की शुरुआत तब हुई जब दो गुटों के बीच तनाव बढ़ा और स्थिति बेकाबू हो गई। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के कारण इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2025 5:58 PM IST