राजनीति: बिहार मधेपुरा में फूल तोड़ने को लेकर छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से की गई पिटाई

मधेपुरा, 18 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मधेपुरा में फूल तोड़ने को लेकर छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर जमकर हंगामा किया।
वहीं इस हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने मोर्चा संभालते हुए मामले को शांत कराया।
दरअसल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के पड़वा गांव में फूल तोड़ने को लेकर एक छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर हालत में घायल बच्ची को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं गांव में घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों के घर को घेर लिया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों कोसमझा-बुझाकर शांत कराया गया। साथ ही आरोपियों को पूरे परिवार के साथ हिरासत में ले लिया गया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्थानीय विलास मंडल की छह वर्षीय बेटी ने पड़ोसी पंकज झा के दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ लिया। इसी बात से नाराज पंकज झा ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को आनन-फानन में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है। चिकित्सक के मुताबिक बच्ची की एक आंख में काफी जख्म है।
वहीं एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि फूल तोड़ने को लेकर बच्ची के साथ मारपीट की गई। जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गए, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस बल के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है, विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है और आरोपी पंकज झा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 8:28 PM IST