अंतरराष्ट्रीय: शांति चाहते हैं लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता से नहीं कर सकते समझौता यूक्रेनी विदेश मंत्री

नई दिल्ली, 18 मार्च, (आईएएनएस)। यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष को सुलझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकता की जोरदार अपील की। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित रायसीना डायलॉग 2025 में बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि कीव मॉस्को के साथ विवाद का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन वह अपनी क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा।
सिबिहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "...हमें क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए वैश्विक समर्थन और वैश्विक एकता की आवश्यकता है... हम बिना शर्त युद्ध विराम के लिए सहमत हुए हैं। इसलिए, अब अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए रूसी पक्ष से बिना शर्त जवाब मिलना महत्वपूर्ण है। यूक्रेनी पक्ष तैयार है। हम इस साल इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं..."
रायसीना डायलॉग का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) मिलकर करते हैं। इसका आयोजन सिंगापुर में होने वाले शांगरी-ला डायलॉग की तर्ज पर आयोजित किया जाता है। शांगरी-ला डायलॉग में रक्षा मंत्री शामिल होते हैं जबकि रायसीना में विदेश मंत्रियों की बैठक होती है।
यूक्रेनी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि प्रस्तावित युद्धविराम पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के बाद स्थिति साफ हो सकती है। दोनों नेताओं के बीच मंगलवार देर शाम बातचीत होने वाली है।
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें रूस युद्ध को समाप्त करने का एक अच्छा मौका दिखाई दे रहा है। कीव की ओर से 30-दिवसीय अंतरिम युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद उनका यह बयान आया।
हालांकि अमेरिकी युद्धविराम प्रस्ताव पर रूस की स्थिति स्पष्ट नहीं है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रस्ताव का सैद्धांतिक समर्थन किया लेकिन साथ ही कुछ स्पष्टीकरण की मांग की और कुछ शर्तें भी रख दीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 5:40 PM IST