राष्ट्रीय: तमिलनाडु 'पीएमएमवाई' की मदद से अपना व्यवसाय शुरू कर रहे लोग, लाभान्वितों ने पीएम मोदी का जताया आभार

करूर, 18 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना से तमिलनाडु राज्य के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के लाभान्वित एक युवा उद्यमी कवियानंद भारती ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया। योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) इन्हीं योजनाओं में से एक है, जिसके अंतर्गत छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों को ऋण प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों को बढ़ावा देने का काम करता है। इस योजना का उद्देश्य उद्यमिता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत व्यवसायों और उद्यमियों को कम दरों पर ऋण प्रदान किया जाता है।
करूर, तमिलनाडु के एक युवा उद्यमी कवियानंद भारती को इस योजना का लाभ मिला है। इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद, भारती अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित थे। हालांकि, 'पीएमएमवाई' की मदद से उन्होंने 2017 में अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया। भारती की कंपनी प्राकृतिक नारियल तेल, मूंगफली तेल और अन्य उत्पाद बनाती है। उन्होंने समय पर अपना ऋण चुकाया है और योजना के तहत अतिरिक्त धन भी प्राप्त किया है।
भारती ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के अवसर के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने और उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसी क्षेत्र के एक अन्य निवासी शिव सुब्रमण्यम ने भारती के उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि "वे प्राकृतिक तरीकों से बनाए गए हैं और उपभोग के लिए स्वास्थ्यवर्धक हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 5:25 PM IST