राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश के मेरठ में निजी विश्वविद्यालय में बिना इजाजत पढ़ी गई नमाज, वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में निजी विश्वविद्यालय में बिना इजाजत पढ़ी गई नमाज, वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा बिना इजाजत सामूहिक नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मेरठ, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा बिना इजाजत सामूहिक नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

मेरठ स्थित गंगानगर के थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय में सामूहिक नमाज पढ़ने के मामले में एक शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में वीडियो वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

अनूप सिंह ने बताया कि कार्तिक हिंदू नामक व्यक्ति की शिकायत पर खालिद मेवाती के इंस्टाग्राम पेज 'खालिद प्रधान 302' के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एफआईआर के अनुसार, गंगानगर क्षेत्र मेरठ स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विश्वविद्यालय के अंदर खुले मैदान में 50-60 मुस्लिम युवक नमाज अता करते दिख रहे हैं। इन नमाजियों में से एक युवक खालिद मेवाती ने जान-बूझकर हिन्दुओं के त्योहार होली पर यह वीडियो संप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के उद्देश्य से वायरल किया है। अपने इंस्टाग्राम पेज 'खालिद प्रधान 302' के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तीन वीडियो अपलोड और वायरल कराई गई।

आरोप लगाया गया है कि इस वीडियो के वायरल होने से अन्य धर्म के लोगों पर गलत प्रभाव पड़ा है, जिससे माहौल बिगड़ने की स्थिति बनी हुई है। कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है, जहां सभी धर्मों के लोग शिक्षा लेते हैं। शिकायतकर्ता ने कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2025 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story