धर्म: संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से होगा शुरू, एएसआई टीम खुद मजदूर लेकर आई जफर अली

संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से होगा शुरू, एएसआई टीम खुद मजदूर लेकर आई जफर अली
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम की मौजूदगी में रविवार से शुरू होगा। मस्जिद की रंगाई-पुताई सफेद, हरे और सुनहरी रंग से की जाएगी।

संभल, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम की मौजूदगी में रविवार से शुरू होगा। मस्जिद की रंगाई-पुताई सफेद, हरे और सुनहरी रंग से की जाएगी।

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने शनिवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि एएसआई टीम यहां मौजूद है। रविवार से मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू हो जाएगा। आज मस्जिद में सिर्फ सफाई का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एएसआई की टीम खुद मजदूर लेकर आई है और पूरी प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो रही है। तीन-चार दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। यहां हरे, सफेद और सुनहरी रंग से मस्जिद की पुताई की जाएगी।

बता दें कि हाल के दिनों में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया था कि रंगाई-पुताई सिर्फ मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है।

इसके अलावा, हाईकोर्ट ने कहा था कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह काम किसी भी ढांचे को नुकसान पहुंचाए बिना किया जाना चाहिए। मस्जिद कमेटी ने यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story