राजनीति: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने अमित शाह से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा और विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र पर विचार-विमर्श किया।
सुनील शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है और इसने अनेक सुरक्षा और विकास संबंधी चुनौतियों का सामना किया है। ये सभी मुद्दे आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं और इनके लिए मोदी सरकार द्वारा कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ क्षेत्र में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के मुद्दे पर भी चर्चा की। साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में सड़क संपर्क को और बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने बैठक के दौरान पर्यटन, उद्योग और व्यवसाय जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर भी चर्चा की।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और मादक पदार्थों की तस्करी में वृद्धि पर भी प्रकाश डाला और तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता पर बल दिया।
सुनील शर्मा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बजट सत्र पर गृह मंत्री के साथ विचार-विमर्श किया।
अमित शाह ने सुनील शर्मा को भरोसा दिया कि जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और इसके निवासियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर को एक विकसित राज्य के रूप में देखना चाहते हैं। अगर मैं कहूं कि विकास नहीं होना चाहिए, तो कोई भी इससे सहमत नहीं होगा। अगर केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के लिए नीयत अच्छी है, तो हम उनके साथ आगे बढ़ेंगे। यह बजट जम्मू-कश्मीर के लोगों का बजट है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2025 12:04 AM IST