खेल: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स डब्ल्यूपीएल मैच देखने के लिए उमड़े प्रशंसक

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल का एलिमिनेटर देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ आई है।
दोनों टीमें अपना अंतिम लीग मैच हारकर एलिमिनेटर खेलने आ रही हैं। हालांकि मुंबई टीम के जख्म ज्यादा गहरे हैं क्योंकि मंगलवार को डब्ल्यूपीएल में उन्हें ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहली हार मिली। इस मुक़ाबले में उन्होंने चार कैच छोड़े और फील्डिंग में भी उन्होंने काफी लचर प्रदर्शन किया। चार दिन में मुंबई का यह तीसरा मैच होगा और अगर वह फाइनल में पहुंच जाते हैं तो एक सप्ताह के भीतर उन्हें चार मुकाबले खेलने होंगे।
प्रशंसकों का कहना है कि आज हम मैच देखने आए हैं और हमें गर्व महसूस हो रहा है कि महिला टीम भी उसी तरह खेल रही है जिस तरह से पुरुषों ने कप जीता था। हम भी चाहते हैं कि महिला टीम कप जीते। मुझे उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस महिला टीम को देखने और शेयर करने के लिए और भी लोग शामिल होंगे और यह एक गर्व का क्षण होगा।
एक महिला प्रशंसक ब्रजवेश्वरी ने आईएएनएस से कहा, ''मैं पहली बार महिला मैच देखने आई हैं मैं साउथ मुंबई से आई हूं। उम्मीद है कि और भी लोग आएंगे और मुंबई टीम का समर्थन करेंगे।''
एक पुरुष प्रशंसक संदीप झा ने कहा,''मुंबई टीम अच्छा करेगी। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं जो भारतीय कप्तान भी हैं। हम उनका समर्थन करने भी आये हैं। उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। उम्मीद है कि मुंबई जीतेगी और फाइनल में पहुंचेगी।''
--आईएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 7:20 PM IST