अंतरराष्ट्रीय: चीन ने उत्तर अमेरिका में कभी फेंटेनल का निर्यात नहीं किया चीनी राजकीय चिकित्सा उत्पाद प्राधिकरण

बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राजकीय चिकित्सा उत्पाद प्राधिकरण ने 12 मार्च को घोषणा की कि वर्ष 2024 में चीन में फेंटेनल की दवाइयों का निर्यात 12.3 किलोग्राम है ,जो मुख्य तौर पर दक्षिण कोरिया ,वियतनाम और फिलिपींस आदि देशों में किया गया। उसने बताया कि अब तक चीन ने कभी भी उत्तर अमेरिका में फेंटेनल का निर्यात नहीं किया।
हाल ही में चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा जारी चीन में फेंटेनल सम्बंधी पदार्थों के नियंत्रण श्वेत पत्र पर पूछे गये सवाल के जवाब में चीनी राजकीय चिकित्सा उत्पाद प्राधिकरण के प्रवक्ता ने यह बात कही।
प्रवक्ता ने कहा कि क्लिनिकल इलाज में फेंटेनल संबंधी दवाइयों का उपयोग दर्द दूर करने में किया जाता है। गैर-चिकित्सा उपयोग से दवाई का दुरुपयोग और सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा सामाजिक मसलों को लेकर सवाल पैदा होते हैं। वर्ष 2024 में चीन में फेंटेनल सम्बंधी दवाइयों के कच्चे पदार्थ के उत्पादन की मात्रा 100 किलोग्राम थी, जो घरेलू चिकित्सा उपयोग और निर्यात के लिए है।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन में फेंटेनल सम्बंधी सभी दवाइयों को एनेस्थेटिक्स के प्रबंधन में शामिल कराया जाता है। दवा निगरानी विभाग फेंटेनल संबंधी दवाइयों का सबसे सख्त प्रबंध करते हैं और निर्यात के लिए परमिट व्यवस्था लागू करता है। खास बात है कि चीन में फेंटेनल संबंधी दवाइयों के निर्यात में अंतर्राष्ट्रीय पुष्टि व्यवस्था लागू है, यानी आयातित देश के संबंधित विभाग द्वारा व्यापारिक वैधता की पुष्टि की जाने के बाद निर्यात परमिट जारी की जाती है। निगरानी विभागों और उद्यमों की समान कोशिशों से दवा निर्माण उद्यमों में गैर-कानूनी रूप से फेंटेनल संबंधी दवाइयों के उत्पादन और संचालन का मामला नहीं पाया गया और फेंटेनल संबंधी दवाइयों का उत्पादन उद्यमों से अवैध माध्यमों में प्रवेश करने का मामला भी नहीं पाया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि चीनी राजकीय चिकित्सक उत्पाद प्राधिकरण फेंटेनल दवाइयों के उत्पादन और कारोबार तथा निर्यात का सख्त प्रबंधन और निगरानी जारी रखेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 5:47 PM IST