राजनीति: होली हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व, बहुसंख्यक समाज को चिढ़ाने की कोशिश न हो विश्वास सारंग

होली हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व, बहुसंख्यक समाज को चिढ़ाने की कोशिश न हो  विश्वास सारंग
होली का पर्व और रमजान का जुमा शुक्रवार को है, इसको लेकर तरह-तरह की बयानबाजी जारी है। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के शहर काजी मौलवी सैयद अहमद अली द्वारा होली के रंग की गंदे कचरे से तुलना किए जाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने ऐतराज जताया है। साथ ही रंग में भंग न डालने की हिदायत दी है।

भोपाल 13 मार्च (आईएएनएस)। होली का पर्व और रमजान का जुमा शुक्रवार को है, इसको लेकर तरह-तरह की बयानबाजी जारी है। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के शहर काजी मौलवी सैयद अहमद अली द्वारा होली के रंग की गंदे कचरे से तुलना किए जाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने ऐतराज जताया है। साथ ही रंग में भंग न डालने की हिदायत दी है।

रमजान माह का जुमा और होली एक ही दिन है, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच रतलाम के शहर काजी मौलवी सैयद अहमद अली की विवादित अपील सामने आई है। लिखित तौर पर उन्होंने एक बयान जारी किया है। शहर काजी के लिखित बयान में कहा गया है कि मुबारक महीना रमजान का चल रहा है और आने वाली 14 मार्च को जुमा और होली एक ही दिन है।

उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा, "मुस्लिम आवाम से खास अपील है कि अगर आप पर किसी हिंदू भाई द्वारा गलती से रंग पड़ जाए तो बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर आगे बढ़ जाएं और अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपने आका के एक मशहूर वाकिए को याद करें। जब मदीने की गलियों से गुजरा करते थे तो एक बूढ़ी आप पर गंदा कचरा फेंक देती थी। जब आका का ईमान गंदे कचरे से खराब नहीं हुआ और उन्होंने बुरा नहीं माना तो आप उनके उम्मती होने के नाते सब्र करके आगे बढ़ जाएं।"

उन्होंने रमजान माह में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मस्जिदों में नमाज में शामिल होने की अपील की है। साथ ही किसी भी विवाद में न पड़ने और शांति और भाईचारे के रिवाज को बनाए रखने की अपील की है।

रतलाम के शहर काजी के बयान पर राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा है कि बहुसंख्यक समाज को चिढ़ाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। होली का त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ पर्व है। इस पर्व को हर धर्म और हर समाज के लोग मनाते हैं। जिन्हें रंग से अगर कोई दिक्कत है तो उस समय मत निकलिए। अगर कोई होली खेल रहा है तो उसके रंग में भंग मत डालिए।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story