अपराध: नई दिल्ली आर्थिक तंगी के चलते मां ने दो बेटियों के साथ की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर स्थित मोलरबंद इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
पुलिस को बुधवार शाम करीब पांच बजे एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तीनों के शव बरामद किए गए। शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौतें चार-पांच दिन पहले हुई होंगी।
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय पूजा और उनकी दो बेटियों के रूप में हुई है। इसमें एक 18 साल की और दूसरी आठ साल की है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, जिसका संभावित कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मोलरबंद क्षेत्र के गली नंबर 16 स्थित मकान नंबर 43 से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को तीनों के शव मिले, जिनके मुंह से झाग निकल रहा था और शवों में सड़न शुरू हो चुकी थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी को आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है, क्योंकि परिवार पिछले दो महीनों से मकान का किराया नहीं चुका पाया था।
पुलिस फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी हुई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 12:17 AM IST