राजनीति: पंजाब कांग्रेस की गुरुवार को अहम बैठक, संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

पंजाब कांग्रेस की गुरुवार को अहम बैठक, संगठन में बड़े बदलाव के संकेत
पंजाब कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता पंजाब के नवनियुक्त प्रभारी भूपेश बघेल करेंगे।

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता पंजाब के नवनियुक्त प्रभारी भूपेश बघेल करेंगे।

बैठक में पंजाब के सभी नेताओं से संगठन में सुधार और बदलाव के विषय पर राय ली जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष को बदलने पर भी मंथन हो सकता है। यह बैठक पार्टी की भावी और संगठनात्मक दिशा तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल का वक्त बाकी है। लेकिन कांग्रेस ने अभी से जीत का दावा शुरू कर दिया है। बीते दिनों पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और हमें इस उत्साह को आगे लेकर जाना है। लोगों के हितों के लिए काम करना है। साल 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी पूरी मजबूती के साथ करेंगे, मजबूती के साथ चुनाव भी लड़ेंगे और जीतेंगे।

पिछले कुछ दिनों में पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई देखने को मिली है। एक तरफ जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने घोषणा की है कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में कम से कम 60-70 नए चेहरे उतारेगी। दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 4:09 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story