राजनीति: 'आतिशी' और उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है अग्निमित्र पॉल

आतिशी और उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है  अग्निमित्र पॉल
'इंडिया' ब्लॉक में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा हो रही बयानबाजी से संभावना जताई जा रही है कि गठबंधन अब बिखर चुका है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी गोवा और गुजरात के विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। आतिशी द्वारा गोवा और गुजरात में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने प्रतिक्रिया दी है।

कोलकाता, 12 मार्च (आईएएनएस)। 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा हो रही बयानबाजी से संभावना जताई जा रही है कि गठबंधन अब बिखर चुका है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी गोवा और गुजरात के विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। आतिशी द्वारा गोवा और गुजरात में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने प्रतिक्रिया दी है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अग्निमित्र पॉल ने कहा कि देखिए आम आदमी पार्टी गोवा और गुजरात के विधानसभा चुनाव में गठबंधन कर चुनाव लड़े या फिर अकेले, हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया। 10 साल से सत्ता में काबिज 'आप' की बुरी तरह से हार हुई। देश की 144 करोड़ की जनता यह समझ चुकी है कि 'इंडी अलायंस' में शामिल दल चोर और डकैत हैं। सभी भ्रष्टाचारी लोग हैं। इन लोगों ने देश को धोखा देने का काम किया है। देश की जनता जान चुकी है और आतिशी और उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि गोवा और गुजरात के विधानसभा चुनाव में आतिशी के अकेले लड़ने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि इसमें नया क्या है। वास्तव में उनके साथ गठबंधन कौन कर रहा है? खुद ही अपने मियां मिट्ठू बन रहे हैं, उनसे कौन गठबंधन कर रहा है? अगर वे गठबंधन करना चाहते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस या समाजवादी पार्टी (सपा) जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकते हैं, जिनका मुख्य एजेंडा कांग्रेस के वोटों को काटना है। कांग्रेस उनके साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 4:03 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story