राजनीति: मध्य प्रदेश जन औषधि केंद्र से जबलपुर के निवासी हो रहे लाभान्वित, केंद्र सरकार का जताया आभार

मध्य प्रदेश  जन औषधि केंद्र से जबलपुर के निवासी हो रहे लाभान्वित, केंद्र सरकार का जताया आभार
केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस और गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) इन्हीं में से एक है, जिससे मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासी भी लाभान्वित हो रहे हैं।

जबलपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से आम जनमानस और गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) इन्हीं में से एक है, जिससे मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासी भी लाभान्वित हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में लोगों को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी कम मूल्य में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होती हैं, जिससे लाभार्थियों के पैसे की बचत होती है। जबलपुर में जिला अस्पताल विक्टोरिया में संचालित जन औषधि केंद्र में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।

केंद्र के संचालक फार्मासिस्ट प्रशांत चौरसिया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "इस केंद्र का शुभारंभ पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन हुआ था। एक साथ 50 जिलों में केंद्र खोले गए थे। यहां पर बीपी, शुगर, किडनी और लीवर से जुड़ी सभी दवाएं उपलब्ध हैं, जो बाजार में मिलने वाली दवाओं की तुलना में 70-80 प्रतिशत कम दाम पर मिलती हैं।"

केंद्र पर दवा लेने आए विनोद ठाकुर ने बताया, "जन औषधि केंद्र से हमें बहुत फायदा हो रहा है। जो दवाएं बाहर बाजार में 100 रुपये में मिलती हैं, वे हमें केंद्र पर 40 रुपये के आस-पास मिलती हैं। पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बहुत अच्छा काम किया है। केंद्र से मिलने वाली दवाइयों पर बहुत डिस्काउंट मिलता है।"

एक अन्य ग्राहक पारस ने बताया, "केंद्र से दवा लेने में हमें बहुत बचत हो रही है। मल्टीविटामिन की जो दवा बाहर 250 से 300 रुपये में मिलती है, वे यहां 50 से 60 रुपये में मिलती हैं। ऐसे ही कई दवाओं पर हमें बहुत छूट मिल रही है। इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।"

योजना की तारीफ करते हुए ग्राहक मनीष सोनी ने कहा, "बाहर की तुलना में हमें केंद्र से सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध होती है। इससे हमारी बचत हो रही है। मैं हमेशा इस केंद्र से दवा लेता हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story