अपराध: भाजपा ने झारखंड में कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- गैंगस्टर्स पर नकेल कसे सरकार
रांची, 9 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पिछले दो दिनों में हजारीबाग और रांची में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से मांग की कि वह विदेश में बैठकर झारखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसे।
शाहदेव ने कहा है कि हाल के दिनों में झारखंड के छह-सात जिले, जहां कोयला का प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टेशन होता है, वहां आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। लेवी और एक्सटॉर्शन के लिए विदेश में बैठे अपराधी झारखंड में अपने गुर्गों से घटनाओं को अंजाम देकर दहशत पैदा करते हैं।
हजारीबाग में दो वर्ष पहले भी कोयले से जुड़ी एक कंपनी के जीएम की हत्या कर दी गई थी। अब एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या की गई है। रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके में कोयला व्यापारी पर हमला होता है। अन्य जिलों में भी कोयला साइडिंग पर लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
भाजपा नेता ने कहा आज के दिन में संगठित अपराध पुलिस के लिए झारखंड में नक्सलवाद की तरह बड़ी समस्या बन गई है। आलम ये है कि कई जिलों में कोयला कंपनी से जुड़े अधिकारी बुलेट प्रूफ वाहनों से सफर करते हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह घटना को अंजाम देने के बाद फेसबुक पर लिखकर घटना की जिम्मेदारी लेते हैं और भविष्य के लिए चेतावनी भी देते हैं।
भाजपा नेता प्रतुल ने कहा कि अगर राज्य सरकार सुनियोजित प्लान के तहत संगठित गिरोह का खात्मा नहीं करेगी तो झारखंड की स्थिति भयावह हो जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, सरकार के पहले महीने में ही 5,207 संज्ञेय अपराध हुए, जो चिंता का विषय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2025 11:29 PM IST