राजनीति: दिल्ली में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए उपयुक्त समाधान किए जाएंगे सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को आरके पुरम विधानसभा के भंवर सिंह कैंप पहुंची। यहां पर उन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। सीएम ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार का बजट तैयार किया जा रहा है। हम लोग अलग-अलग वर्गों के पास जाकर या उन्हें बुलाकर उनके सुझाव ले रहे हैं और उनकी अपेक्षाएं जान रहे हैं। मैंने सभी महिला संगठनों को, सभी व्यापारी संगठनों को बुलाया। उसके बाद हमने शिक्षा क्षेत्र के लोगों को भी बुलाया। अभी मैं दिल्ली देहात क्षेत्र के लोगों को भी बुला रही हूं। इसी कड़ी में हम आज दिल्ली झुग्गी बस्ती के लोगों से भी बातचीत करने आए कि उनके मन में क्या-क्या पीड़ा है और वो दिल्ली सरकार से क्या-क्या काम चाहते हैं। इन सभी लोगों की तकलीफों को दूर किया जाएगा। ऐसा मैंने इन सभी को विश्वास दिलाया है।
दिल्ली में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। दिल्ली में किसी भी कोने में नशे की समस्या होगी, उसे खत्म करने के लिए उपयुक्त समाधान किए जाएंगे। इस समस्या को खत्म करने के लिए मैं पुलिस कमिश्नर से मिलूंगी और जहां भी समस्या है, उसके समाधान पर चर्चा करूंगी।
दिल्ली में कचरा प्रबंधन के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि हमारी नीति और इरादा दोनों स्पष्ट है। काम करना है, काम कर रहे हैं। काम करते रहेंगे तो समस्याओं का समाधान भी होगा। समस्याओं का समाधान भी करेंगे और उसका उपचार भी करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2025 9:22 PM IST